Posts

Showing posts from October, 2018

देश का पहला बिटकॉइन एटीएम जब्त, 1.8 लाख रुपए कैश समेत को-फाउंडर गिरफ्तार

बिना मंजूरी के देश का पहला बिटकॉइन एटीएम शुरू करने के आरोप में यूनोकॉइन टेक्नोलॉजी के को-फाउंडर हरीश बीबी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हरीश को सात दिन के लिए जेल भेजा गया है। इसके साथ एटीएम मशीन को भी जब्त किया गया है। यूनोकॉइन ने दावा किया था कि इसके जरिए बिटकॉइन की खरीद और बिक्री की जा सकती है। यूनोकॉइन और इसकी यूनिट यूनोडेक्स के ग्राहक हर रोज एटीएम से एक हजार से 10 हजार रुपए तक कैश जमा और निकासी कर सकते थे।  पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के पुराने एयरपोर्ट रोड स्थित एक मॉल में हरीश ने इस एटीएम को शुरू किया था। क्राइम ब्रांच ने यहां से 1.8 लाख रुपए कैश, एक टेलर मशीन, दो लैपटॉप, एक मोबाइल, तीन क्रेडिट कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, एक पासपोर्ट समेत कई सामान जब्त किए। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे बिटकॉइन को लेकर किए जा रहे दावों से दूर रहें। बैंकों के जरिए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन की छूट नहीं : सरकार ने फरवरी में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के जरिए बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरंसी के लेन-देन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सिर्फ वो ही यूजर क्रिप्टोकरंसी ट्रांजैक्शन कर पा रहे थे, जि