Posts

Showing posts from November, 2018

एक पुल जिसने दो मुल्कों की तकदीर बदल दी

स्वीडन के लोग इसे Öresundsbron कहते हैं और डेनमार्क के लोग Øresundsbroen. दुनिया के कई लोग इसे सिर्फ़ 'द ब्रिज' के नाम से जानते हैं. यह नाम कई पुरस्कार जीत चुके उस नॉर्डिक नोयर ड्रामा से लिया गया है जिसका मंचन 100 से ज्यादा देशों में हो चुका है. यह पुल विशाल है. 82 हजार टन वजन का यह पुल 204 मीटर लंबे धातु के दो खंभों पर टिका है. यह समुद्र सतह के ऊपर भी है और नीचे भी. सुरंग सहित इसकी लंबाई 16 किलोमीटर है और यह यूरोप के सबसे बड़े पुलों में से एक है. यह पुल स्वीडन के तीसरे सबसे बड़े शहर माल्मो को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन से जोड़ता है. इसने ओरेसंड की खाड़ी में लंबी नौका यात्रा या विमान सेवा की ज़रूरत को खत्म कर दिया है. द ब्रिज' नाटक के चौथे सीजन में काम कर चुके 31 साल के एक्टर पोंटस टी पैग्लर माल्मो के उत्तर में एक कस्बे में रहते हैं. वह उन दिनों को याद करते हैं जब इस पुल का निर्माण हो रहा था. "हम माल्मो तक जाते थे, लेकिन आज की तरह डेनमार्क नहीं जा पाते थे . यह बहुत दूर था और बड़ी लंबी यात्रा होती थी." 1990 के दशक में स्वीडन में बुनियादी सुविधाओ

पहली बार बस्तर हारकर भी सत्ता में आई थी भाजपा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 12 नवंबर को 18 सीटों पर वोटिंग है। इन सीटों में बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव की 6 सीटें हैं। 2013 विधानसभा चुनाव से पहले यह माना जाता था कि प्रदेश की सत्ता का रास्ता बस्तर से ही होकर जाता है। लेकिन पिछली बार के चुनाव में यह मिथक टूट गया। 2003 और 2008 में जिसने बस्तर जीता, उसकी सरकार बनी 2003 और 2008 में बस्तर संभाग की 12 सीटों में से 11 भाजपा के पास थीं। इसी तरह 2003 और 2008 में राजनांदगांव जिले की छह में से चार सीटें भाजपा के खाते में गईं। इस बार पहले चरण में जिन 1 8 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से पिछले दो चुनावों में 15 सीटें भाजपा ने जीती थीं और वह सत्ता में भी आई थी। 2013 में बस्तर और मुख्यमंत्री के जिले में हारी थी भाजपा 2013 में दोनों इलाकों में भाजपा को झटका लगा था। बस्तर में पार्टी को सिर्फ 4 सीटें मिलीं। वहीं, राजनांदगांव में कांग्रेस चार, जबकि भाजपा सिर्फ दो सीटें जीत पाई । मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ते हैं। राज्य की 29 आदिवासी बहुल सीटों में 13 इन्हीं इलाकों में प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें एसटी वर्